नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्याल एक बार फिर से विवादों में है. इस बार विवाद की वजह कोई छात्र नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कालेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर पर अपने फेसबुक पर हिन्दु देवी दुर्गा के बारे में आपत्तिजनकर पोस्ट लिखने का आरोप है.
दयाल सिंह कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर केदार कुमार मंडल पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को शाम 7 बजकर 43 मिनट पर अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हिंदू देवी मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट लिखा, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उसे डिलीट कर दिया.
बीजेपी समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (NDTF) ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ लोधी कालोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी के छात्रसंगठन एबीवीपी नें प्रोफेसर को सस्पेंड करने के साथ ही उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एबीवीपी ने प्रोफेसर के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की है और छात्रों से अपील की है कि उनकी क्लासेस का बॉयकाट करें. एबीवीपी का कहना है कि प्रोफेसर ने नवरात्रि के मौके पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. एबीवीपी का कहना है कि अगर ऐसे अध्यापकों को पढ़ाने दिया जाएगा तो ये छात्रों में घृणा फैलाने का काम करेंगे.