लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। जय प्रकाश सैनी को लखनऊ विश्वविद्यालय का अगला कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
तीन साल तक रहेंगे कुलपति
आदेश के मुताबिक प्रो. जय प्रकाश सैनी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल की अवधि के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर कार्य करेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। प्रोफेसर सैनी वर्तमान समय में मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति हैं।
READ MORE: बीमारी से हार गई जिंदगी: मेरठ में युवक ने किया सुसाइड, परिजनों में मचा कोहराम
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कुलाधिपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-12 की उपधारा-1 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, प्रो० जय प्रकाश सैनी, कुलपति, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से, तीन वर्ष की अवधि के लिए, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का कुलपति नियुक्त करती हूँ।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


