हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में अक्सर आत्महत्याओं के मामले सामने आते हैं. जिसमें लोग पंखे से लटककर आत्महत्या कर लेते हैं. आईआईएम इंदौर के प्रोफेसर पीके चंदे ने एक अनोखा पंखा बनाया है. जिसमें कोई ज्यादा वजनी चीज लटकता है, तो पंखा अनलॉक होकर नीचे आ जाता है.
इस पंखे को प्रोफ़ेसर ने 2 साल में बना कर तैयार किया है. इसका पेटेंट कराने के लिए भी उन्होंने अप्लाई किया है. प्रोफ़ेसर से लगातार अलग-अलग कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को लेकर संपर्क कर रही हैं. इस पंखे को बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य प्रोफेसर का यह है कि लोग अक्सर पंखा साफ करते वक्त ऊंचाई से गिर जाते हैं.
आईआईएम इंदौर के प्रोफेसर पीके चंदे ने बताया कि एक घटना उनके घर के पास की सामने हुई थी. जिसमें प्रोफ़ेसर के मित्र पंखा साफ करते वक्त ऊंचाई से गिर गए थे. जिससे उनकी रीड की हड्डी टूट गई और उनके मन में एक ऑटोमेटिक अप डाउन पंखा बनाने का ख्याल मन में आया और प्रोफ़ेसर ने पंखा बना दिया. इसके साथ ही जब कोई इस पंखे पर कोई आत्महत्या करने की कोशिश करेगा, तो पंखा ऑटोमेटिक भी नीचे आ जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक