रायपुर. रायपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर आम सहमति तक बन जाने की खबर है. दिल्ली के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेयर प्रमोद दुबे के नाम पर पार्टी के बड़े नेताओं में रज़ामंदी हो गई है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होना है.
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच हुई चर्चा में प्रमोद दुबे के नाम पर सहमति बनी है. बताया जाता है कि बड़े नेताओं में रायपुर से चार नामों पर चर्चा हो रही थी. जिसमें प्रमोद दुबे भी शामिल थे. चर्चा थी कि ब्राह्मण वर्ग से सबसे मजबूत दावेदारी रायपुर से थे. जहां से तीन चार दावेदार रेस में थे. जिसमें महंत रामसुंदर दास, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, राजेंद्र तिवारी और शैलेष नितिन का नाम चर्चाओं में था. ओबीसी का नाम होने की स्थिति में किरणमयी नायक या गिरीश देवांगन का नाम रेस में शामिल है .
हालांकि अभी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों का मिलान राहुल गांधी की टीम के सर्वे रिपोर्ट से किया जाएगा. उसके बाद भी नाम फाइनल होंगे. बैठक के बाद देर रात तक प्रत्शाशियों की घोषणा कभी भी की जा सकती है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव की घोषणा की है. जिसमें पहले चरण में बस्तर की सीट पर, 18 अप्रैल को द्वितीय चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर और तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायपुर के साथ बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुज़ा और जांजगीर लोकसभा सीटों में मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगी.