शब्बीर अहमद, भोपाल। MP IPS: मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर सोमवार को अधिकारियों के तबादले हुए, जिसमें आईपीएस और आईएएस रैंक के अधिकारी शामिल थे। आईपीएस रैंक के कुल 50 अधिकारियों की ट्रांसफर किया गया। ट्रांसफर की दो लिस्ट जारी की गई। पहली लिस्ट में 20 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। वहीं दूसरे आदेश में 30 IPS के तबादले किये गए। दोनों ही लिस्ट पर नजर दौड़ाएं तो देखने को मिलेगा कि डायरेक्ट आईपीएस की जगह इस बार प्रमोशन मिलने वाले अफसरों को मैदानी पोस्टिंग ज्यादा मिली है। कई शहरों के कप्तान अब प्रमोटी आईपीएस अफसर होंगे।
डायरेक्ट IPS की जगह प्रमोटी अफसरों को तवज्जो
इस बार डीआईजी रैंक में भी प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को मौका मिला है। छिंदवाड़ा डीआईजी रैंक के डी कल्याण चक्रवर्ती को हटाकर प्रमोटी आईपीएस राकेश कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई। छतरपुर रेंज में भी विजय खत्री को कमान मिली है, जो भोपाल में डीसीपी रह चुके हैं। वहीं इंदौर ग्रामीण का डीआईजी धार के एसपी मनोज कुमार सिंह को बनाया गया है। वहीं इंदौर ग्रामीण रेंज डीआईजी निमिष अग्रवाल को रतलाम रेंज का डीआईजी बनाया गया जो डायरेक्ट आईपीएस हैं।
जानें किन्हें कहां भेजा गया?
भोपाल ग्रामीण, इंदौर डीसीसी, श्योपुर, अलीराजपुर, उमरिया,सीधी,बैतूल, मैहर में प्रमोटी अफसरों को एसपी बनाया गया है। वहीं राजेश कुमार सिंह को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर, हेमंत चौहान रीवा के डीआईजी, विनीत कुमार जैन बालाघाट डीआईजी, राजेश सिंह चंदेल भोपाल ग्रामीण के डीआईजी बनाए गए हैं। डीआईजी रेंज में प्रमोटी अफसरों में मोनिका शुक्ला भोपाल की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाई गईं। देर रात हुए 30 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट में डीआईजी रैंक में सात प्रमोटी अफसरों को भेजा गया।
भोपाल में सीधी भर्ती के आईपीएस की संख्या में इजाफा
भोपाल की बात करें तो कुल तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें दो डीसीपी और एक ग्रामीण एसपी शामिल हैं। इनकी जगह जिन तीन अफसरों को मौका दिया गया, वे डायरेक्ट आईपीएस हैं। भोपाल नगरीय पुलिस में सीधी भर्ती के आईपीएस अफसरों की संख्या अब ज्यादा हो गई है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के दोनों पदों पर पदोन्नति से आईपीएस हुए अफसर हैं। जबकि जोन तीन के डीसीपी अभिनव चौकसे, जोन वन के डीसीपी आशुतोष और जोन दो के डीसीपी विवेक सिंह बनाए गए हैं ये तीनों ही अधिकारी डायरेक्ट भर्ती वाले हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें