रायपुर। कलाकारों को प्रमोट करने के लिए राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्थित एयरपोर्ट आर्ट गैलरी में  पेंटिंग्स और मूर्तियाों की प्रदर्शनी लगाने का मौका दिया जाता है ताकि वे अपने हुनर को दिखा सकें. एयरपोर्ट पर एक आर्ट गैलरी बनाई गई है.  इस आर्ट गैलरी में कोई भी कलाकार अपनी कृति डिसप्ले कर सकता है. यदि यात्री को कलाकार की कृति पसंद आ जाए, तो वह उसे खरीद भी सकता है. यहां हर 30 दिन में एक नए कलाकार को कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाने का मौका दिया जाता है.

आज शनिवार को प्रकाश गर्ग की चित्रकारी की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रकाश गर्ग बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. जिनकी चित्रकारी काबिले तारीफ है. एयरपोर्चट पर पहुंच रहे हवाई यात्री भी पेंटिंग्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

चित्रकारी के क्षेत्र में प्रकाश को इन पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित

1. एनबीएच अंतर्राष्ट्रीय युवा रचनात्मकता पुरस्कार बहरीन 2016
2. आगरा गौरव पुरस्कार सरगुजा, भारत 2016
3. जेसीआई रायपुर, 2018 द्वारा TOYIO अवार्ड
4. अभिनव कला, गोवा 2018 के लिए अचीवर का पुरस्कार
5. शोरोंग इंटरनेशनल आर्ट अवार्ड, श्रीलंका 2018