नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द विदेश दौरा करेंगे और निवेशकों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और अधिकारी भी विदेश जाएंगे. इस दौरान सीएम साय उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नई उद्योग नीति के फायदे बताएंगे.

सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय का यह पहला विदेश दौरा होगा. इसी महीने में मुख्यमंत्री 2 देशों की यात्रा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, सीएम साय ऐसे निवेशक जो छत्तीसगढ़ी में उद्योग लगाना चाहते हैं उन सभी उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. जल्द ही यात्रा की तारीख तय की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ : CM विष्णुदेव साय ने कहा – इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ बनेगा देश का अग्रणी राज्य

अब तक मिल चुके हैं 1 लाख 23 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

बता दें कि विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ को समर्पित नई उद्योग नीति लागू होने से अब तक राज्य सरकार को 1 लाख 23 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. राज्य सरकार न्यूनतम प्रशासन-अधिकतम प्रोत्साहन, उद्यमियों को निवेश अनुकूल माहौल और हर संभव सहयोग दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 के शुभारम्भ अवसर पर 11 प्रमुख कंपनियों से प्राप्त 1 लाख 23 हजार 73 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के लिए उन्हें इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र सौंपा, जिससे 20 हजार 627 लोगों को रोजगार मिल सकेगा. जिन निवेशकों को इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र सौंपा गया उनमें मेसर्स सारडा हाइड्रोपावर रायपुर, मेसर्स आर्टिफिशियल इलेक्ट्रॉनिक्स इंटेलिजेंस मटेरियल्स लिमिटेड चेंगापट्टू तमिलनाडू, मेसर्स केजेएसएल कोल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कोरबा, मेसर्स जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड कोलकाता, मेसर्स ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नासिक महाराष्ट्र, मेसर्स करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड मेरठ उत्तरप्रदेश, मेसर्स एसजी ग्रीन बिल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली, मेसर्स जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड रायगढ़, मेसर्स जिंदल पावर लिमिटेड (थर्मल पावर), मेसर्स जिंदल पावर लिमिटेड (सोलर पावर) और मेसर्स वीटेक प्लास्टिक प्राईवेट लिमिटेड शामिल हैं.