शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बनने (new BJP government in Madhya Pradesh) के 15 दिन में एक हजार (1000) से अधिक पुलिसकर्मियों (policemen) का प्रमोशन (promotion) हुआ है। मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. मोहन यादव (Chief Minister, Dr. Mohan Yadav) ने पुलिस विभाग को प्रमोशन के निर्देश दिये थे

प्रमोशन पाने वालों में जिला बल के 298 उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद पर प्रमोशन किया गया है। इसी तरह 39 सूबेदारों को रक्षित निरीक्षक पद पर और विभिन्न जिला इकाइयों द्वारा 242 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक पद पर 210 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक पद पर प्रमोशन किया गया है। एडीजी (ADG) स्तर के 2, आईजी (IG) स्तर के 15, डीआईजी (DIG) स्तर के 18 अफसरों के प्रमोशन हुए हैं। अब इसी कड़ी में पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक (ASI) से उप निरीक्षक (SI) पद के लिए लगभग 500 पदों पर प्रमोशन के आदेश जल्द जारी होंगे।

डिप्टी सीएम के बंगले पहुंची महिला बोलीः मुझे पीएम मोदी और अमित शाह ने विधायक नियुक्ति किया है, फिर…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus