आगरा. आपने पुष्पा मूवी तो देखी ही होगी. इसका सेकंड पार्ट भी आ चुका है. जिसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस मूवी में पुष्पा की पान के लिए दीवानगी तो सबने देखी होगी कि पुष्पराज (Allu arjun) पान का कितना बड़ा शौकीन रहता है. ऐसा ही एक मामला आगरा से भी सामने आया है. जहां पान के शौकीन एक शख्स को इस कदर पान की तलब लगी की उसने गोली तक चला दी.

दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर शुभम भार्गव आगरा में दिल्ली गेट के पास पान की दुकान पर गया. लेकिन वहां भीड़ थी. इसके बाद वो बगल की पान दुकान पर गया तो वहां भी ग्राहक पहले से खड़े थे. पान की भयंकर तलब उसे बेचैन किए हुए थी. ऊपर से पैसे की ठसक और कमर में पिस्तौल वो अलग. भीड़ के चलते जब पान मिलने में समय लगता दिखा तो भार्गव ने अपनी पिस्तौल निकाली और एक के बाद एक करीब पांच राउंड फायर कर दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘बाबा’ के प्रदेश में कानून नहीं, गुंडाराज! मुफलिसी में जी रहे मुसहर परिवार को आवास नहीं बनाने दे रहे माफिया, धमकी देकर कहा- एक भी ईंट रखोगे तो हत्या करा दूंगा

गोलियों की आवाज सुन ग्राहक पान छोड़कर भागे. पनवाड़ी भी दुकान से कूदकर छिप गया. लेकिन भार्गव का टार्गेट सेट था. उसे सिर्फ पान चाहिए थे. फायर करने के बाद वो दुकान में गया खुद से पान बनाया. इत्मीनान से चबाया और फिर रंगबाजी करते हुए वहां से निकल गया. भार्गव के इस कारनामे से सब हैरान थे. फिर क्या था, पुलिस को पता लगते ही उसने भर्गव के खिलाफ FIR दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भार्गव की पिस्तौल भी बरामद कर ली है.

पान का शौकीन

भार्गव पान का शौकीन है. पान खाना उसकी आदत है. पान खाने में देरी उसे बर्दाश्त नहीं है. पनवाड़ी के यहां ज्यादा ग्राहक थे, उसे पान खाने में देरी हो रही थी. तलब भयंकर थी. जिससे भार्गव को गुस्सा आ गया और उसने फायरिंग कर दी. भार्गव आगरा का बड़ा रंगबाज है.