अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम आज मजीठा लेकर पहुंची। इस दौरान मजीठा में उनके कार्यालय को पुलिस ने घेर लिया है। अकाली दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो रहे हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण है। मजीठिया पर 540 करोड़ रुपये से अधिक की गैर-कानूनी संपत्ति अर्जित करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।
हिमाचल में संपत्ति की पहचान, विजिलेंस की कार्रवाई
बीते दिन पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम मजीठिया को लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंची थी, जहां मशोबरा के नलदेहरा गोल्फ ग्राउंड के पास उनकी कथित संपत्तियों की पहचान की गई। विजिलेंस का दावा है कि मजीठिया ने बिचौलियों के जरिए इस क्षेत्र में संपत्ति खरीदी है।
आठ अधिकारियों की टीम मजीठिया को तीन गाड़ियों में लेकर मशोबरा पहुंची और करीब एक घंटे की जांच के बाद पंजाब लौट आई। यह कार्रवाई मजीठिया द्वारा कथित तौर पर गैर-कानूनी तरीके से अर्जित 540 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच का हिस्सा है, जिसका कोई वैध स्रोत नहीं बताया गया है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और चंडीगढ़ में छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में मजीठिया से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की योजना बनाई है।
यह कार्रवाई विशेष जांच दल (SIT) की जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर की जा रही है। विजिलेंस का कहना है कि मजीठिया ने सराया इंडस्ट्रीज के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की, जिसमें 161 करोड़ रुपये नकद और 141 करोड़ रुपये विदेशी संस्थाओं के माध्यम से जमा किए गए। इसके अलावा, 236 करोड़ रुपये की राशि बिना किसी स्पष्टीकरण के कंपनी के खातों में जमा की गई।

अकाली दल का आरोप- राजनीतिक बदले की कार्रवाई
मजीठिया की पत्नी और SAD विधायक गनीव कौर मजीठिया ने छापेमारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया। उन्होंने दावा किया कि अमृतसर और चंडीगढ़ में उनके आवासों पर बिना किसी वारंट के छापेमारी की गई।
मजीठिया ने भी एक वीडियो में कहा कि भगवंत मान सरकार उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है। विजिलेंस की इस कार्रवाई में मजीठिया के अमृतसर आवास से 29 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, दो आईपैड, आठ डायरियां और कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। मजीठिया को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

