अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम आज मजीठा लेकर पहुंची। इस दौरान मजीठा में उनके कार्यालय को पुलिस ने घेर लिया है। अकाली दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो रहे हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण है। मजीठिया पर 540 करोड़ रुपये से अधिक की गैर-कानूनी संपत्ति अर्जित करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।
हिमाचल में संपत्ति की पहचान, विजिलेंस की कार्रवाई
बीते दिन पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम मजीठिया को लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंची थी, जहां मशोबरा के नलदेहरा गोल्फ ग्राउंड के पास उनकी कथित संपत्तियों की पहचान की गई। विजिलेंस का दावा है कि मजीठिया ने बिचौलियों के जरिए इस क्षेत्र में संपत्ति खरीदी है।
आठ अधिकारियों की टीम मजीठिया को तीन गाड़ियों में लेकर मशोबरा पहुंची और करीब एक घंटे की जांच के बाद पंजाब लौट आई। यह कार्रवाई मजीठिया द्वारा कथित तौर पर गैर-कानूनी तरीके से अर्जित 540 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच का हिस्सा है, जिसका कोई वैध स्रोत नहीं बताया गया है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और चंडीगढ़ में छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में मजीठिया से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की योजना बनाई है।
यह कार्रवाई विशेष जांच दल (SIT) की जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर की जा रही है। विजिलेंस का कहना है कि मजीठिया ने सराया इंडस्ट्रीज के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की, जिसमें 161 करोड़ रुपये नकद और 141 करोड़ रुपये विदेशी संस्थाओं के माध्यम से जमा किए गए। इसके अलावा, 236 करोड़ रुपये की राशि बिना किसी स्पष्टीकरण के कंपनी के खातों में जमा की गई।

अकाली दल का आरोप- राजनीतिक बदले की कार्रवाई
मजीठिया की पत्नी और SAD विधायक गनीव कौर मजीठिया ने छापेमारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया। उन्होंने दावा किया कि अमृतसर और चंडीगढ़ में उनके आवासों पर बिना किसी वारंट के छापेमारी की गई।
मजीठिया ने भी एक वीडियो में कहा कि भगवंत मान सरकार उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है। विजिलेंस की इस कार्रवाई में मजीठिया के अमृतसर आवास से 29 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, दो आईपैड, आठ डायरियां और कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। मजीठिया को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती