रायपुर। आपके खुद के मकान का सपना अब सच होने जा रहा है. राजधानी के मोतीबाग में बुधवार 27 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक नई दुनिया प्रापर्टी फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत करेंगे. कार्यकर्म की अध्यक्षता क्रेडाई के अध्यक्ष शैलेष वर्मा करेंगे.
इस आवास मेला में आप अपने बजट में फ्लैट, बंग्लो, रो हाऊस, विलाज, या फिर प्लाट खरीद कर उसमें अपने मन मुताबिक मकान बना सकते हैं. अगर आप का ख्वाब फलों से लदे पेड़ पौधों के बीच रहने का है, या रंग-बिरंगे फूलों के गार्डन या फिर लह-लहाते खेतों के बीच रहने का है तो आप यहां खुद का फार्म हाऊस भी खरीद सकते हैं.
इस प्रापर्टी फेयर में आप 3 लाख से लेकर 1.50 करोड़ तक की प्रापर्टी खरीद सकते हैं. यहां सभी विख्यात बिल्डरों और रियल स्टेट कंपनियों के स्टाल होंगे. जहां आप को कई आकर्षक आफर भी मिलेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों में आपको विशेष छूट का भी लाभ मिलेगा. इस प्रापर्टी फेयर के इलेक्ट्रॉनिक पार्टनर छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का विख्यात न्यूज चैनल स्वराज एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज पोर्टल लल्लू राम डॉट कॉम डिजिटल पार्टनर हैं.