आशुतोष तिवारी/ अजय शर्मा, सिंगरौली। रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने सिंगरौली जिले के एक पटवारी के घर पर छापा मारा है। टीम को पटवारी श्याम चरण द्विवेदी के यहां डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है, जबकि पटवारी की अब तक की आय 60 से 70 लाख रुपए ही है। पटवारी देवसर तहसील के डगा हल्का में पदस्थ है।

जिला अस्पताल में डिलेवरी और धोखाधड़ी ! सोनोग्राफी में 2 बच्चे की रिपोर्ट, लेकिन मिला केवल 1, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कहा-डिलेवरी के समय भगा दिया

ईओडब्ल्यू के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी के पास एक आलीशान मकान, जमीन, बैंक बैलेंस, शोरूम समेत नगदी बरामद हुई है। मकान की कीमत 50 लाख से अधिक है। साथ ही एक इंडिगो कार, 2 बाइक और साढ़े सात लाख कीमत के आभूषण बरामद हुए हैं।

पटवारी के यहां एसबीआई और सहारा में 5 लाख इन्वेस्ट होने के दस्तावेज मिले है। साथ ही पोस्ट ऑफिस और बैंक में कई खाते हैं। पटवारी ने म्यूचुअल फंड में भी 10 लाख रुपए से अधिक का इन्वेस्टमेंट किया है।

पटवारी की अब तक की आय 60 से 70 लाख रुपए है, जबकि छापे में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। अभी जांच जारी है। ईओडब्ल्यू को और भी संपत्ति मिलने की संभावना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus