लखनऊ. सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. बरेली मंडल आयुक्त जांच अधिकारी होंगे. जांच होने तक अलंकार अग्निहोत्री डीएम कार्यालय शामली से अटैच रहेंगे. इस बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अलंकार का समर्थन किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अलंकार को बड़ा पद मिलने की बात कही है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से अलंकार अग्निहोत्री ने फोन पर बातचीत की थी. जिसमें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि ‘एक तो दुख हो रहा है कि आपने कितनी लगन से पढ़ाई लिखाई की होगी, तब जाकर आप इस पद पर आए होंगे. आज एक झटके में आपका ये पद चला गया. लेकिन, दूसरी तरफ आपने जिस तरह से सनातन धर्म के प्रति, सनातन धर्म के प्रतीकों के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया है. उससे पूरा सनातनी समाज प्रसन्न है और आपका अभिनंदन करता है. हम चाहते हैं कि आपके जैसे निष्ठावान लोग सनातन धर्म की सेवा में और आगे आएं. जो पद सरकार ने आपको दिया था, उससे बड़ा पद धर्म क्षेत्र में हम आपको देने के लिए प्रस्तावित करते हैं.’
इसे भी पढ़ें : ‘पंडित पागल हो गया है, इसे रातभर बंधक बनाकर रखो…’ अलंकार अग्निहोत्री का आरोप, कहा- डीएम ने फोन कर बुलाया, उन्हें लखनऊ से कॉल आया, फिर…
गौरतलब है कि बरेली नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सरकारी नीतियों विशेषकर UGC के नए नियमों और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े मामले से राज थे. इसके बाद सोमवार गणतंत्र दिवस को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार देर रात अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया. इससे पहले वे जिलाधिकारी अविनाश सिंह आवास पर मिलने पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला अधिकारी आवास पर उन्हें 45 मिनट तक बंधक बनाकर रखा गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


