फगवाड़ा. फगवाड़ा पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 13 महिलाएं (9 विदेशी और 4 भारतीय) शामिल हैं. इनके पास से 9 पासपोर्ट, 29 मोबाइल और कुल 45,000 रुपये कैश मिला है. थाना सतनामपुरा में मामला दर्ज किया गया है.

एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता और एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी के दिशा-निर्देशों पर सतनामपुरा के एसएचओ जतिंदर कुमार ने गांव महेड़ में नाकाबंदी की थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि लवित पराशर उर्फ लवित पंडित और दीपक बहल उर्फ आशीष जोकि पीजी में लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाते हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त पीजी में रेड कर वहां से करीब 13 महिलाओं सहित 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार, विवेक कुमार, धर्मप्रीत, कमल भाटिया, जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला, शंकर अरोड़ा उर्फ शंकर, सुखदीप सिंह उर्फ दीप, प्रभजोत सिंह उर्फ साबी, बेअंत सिंह उर्फ लाडी व अंकित गुप्ता उर्फ निशू के रूप में हुई है.

एसएचओ जतिंदर कुमार ने बताया कि उक्त मामले में लवित पराशर उर्फ लवित पंडित जो पीजी चलाता है, गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीजी चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के 30 से ज्यादा मुलाजिम एक साथ रेड के लिए पहुंचे. क्योंकि सूचना में जानकारी मिली थी कि उक्त जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले लोगों की संख्या 20 से ज्यादा की है. इसलिए कोई भी मौके से फरार न हो जाए इसके लिए पूरी पुलिस टीम को साथ ले जाया गया. उक्त जिस्मफरोशी का धंधा पीजी की आड़ में चलाया जा रहा था. जिसमें विदेशी लड़कियों की अहम भूमिका थी. वहीं एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें