भोपाल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध को लेकर हुई हिंसा में बड़े पैमाने पर तबाही मची है। इस हिंसा में हिंदुओं के 200 से अधिक घर और दुकानें जला दी गईं। वहीं घटना में कुछ लोगों की मौत की भी खबर है। हिंसा की वजह से सैकड़ों हिंदू परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े। वहीं इस घटना का पूरे देश भर में हिंदू समाज विरोध जता रहा है। मध्य प्रदेश में भी हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की है।
सीहोर में सकल हिंदू समाज ने विरोध में निकाली रैली बाजी
विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। सीहोर में बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में आज सकल हिन्दू समाज की रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां जोरदार नारेबाजी के बीच काफी देर तक कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो गुसाये कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर चक्का जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस दौरान इस बात पर नाराजगी व्यक्त की गई कि सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी ज्ञापन लेने क्यो नही आया।
डबरा में हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया , जिसे लेकर अग्रसेन चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो इसके लिए एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
READ MORE: फिर एक मुस्कान ने प्रेमी की ले ली जानः फांसी लगाने के पहले युवक ने वीडियो जारी कर बयां किया अपना दर्द
प्रांत के प्रचार प्रमुख दीपक भार्गव का कहना है कि बंगाल में वफ़्त कानून के विरोध की आड़ में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। असामाजिक तत्वों एवं हिंसा फैलाने वाले लोगों को पनाह दी जा रही है, जिससे बंगाल में हिंदू डरा हुआ है। वह पलायन करने पर मजबूर है , जिसे लेकर आज हम इकट्ठा हुए हैं और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो इसके लिए हम रष्ट्रपति महोदया जी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें