रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े यूनियन कार्बाइड के 12 कंटेनर रासायनिक कचरे को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लाए जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विरोध को संगठित रूप देते हुए गणतंत्र दिवस की शाम कई सामाजिक संगठनों ने मशाल यात्रा निकाली।
शाम 7:00 बजे हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा शुरू हुई। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के नेतृत्व में पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कई मजदूर यूनियनों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा हाउसिंग बोर्ड, सीसी पावर चौराहा, छत्रछाया कॉलोनी, मनवानी कॉलोनी होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर खत्म हुई।
3 जनवरी को बंद के दौरान हुई अशांति को ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखे। सीएसपी और एसडीओपी के नेतृत्व में 6 थाना प्रभारियों सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम को तैनात किया गया। इस व्यवस्था के चलते मशाल यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
MP में EOW का छापा: रतलाम में लेखाधिकारी के घर पर दी दबिश, धार में पिता के घर भी पहुंची टीम
प्रशासन और प्रदूषण विभाग का जनसंवाद जारी
जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग द्वारा 6 जनवरी से लगातार जनसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों, कारखानों और हाट-बाजारों में जाकर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि रासायनिक कचरे से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। रसायन विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं, जिनमें कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया और उससे जुड़ी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक