कर्ण मिश्र, ग्वालियर. राजस्थान के डिप्टी CM को लेकर राज्य के मुख्य सचिव IAS अधिकारी शिखर अग्रवाल पर उनका अपमान करने का आरोप सोशल मीडिया ट्रेंड से लेकर सियासत में खूब चर्चाओं मे है. राजस्थान से उठी विरोध की सियासत अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है. राजस्थान और MP सहित देश भर मे मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल के प्रति ओबीसी दलित समाज अपनी नाराजगी दर्ज करा रहा है.साथ ही उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहा है. ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.

डिप्टी सीएम के कुर्सी पर बैठ गए IAS अधिकारी

देश में इन दिनों जातिगत राजनीति खूब हो रही है. राजस्थान के डिप्टी सीएम बैरवा के साथ राज्य के मुख्य सचिव आईएएस ऑफिसर पर अपमान का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इसका विरोध देखने मिल रहा है. बता दें कि दलित समाज से आने वाले डॉ. प्रेम चंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम हैं. हाल ही में एक भोज कार्यक्रम के दौरान डिप्टी CM बैरवा की चिन्हित कुर्सी पर मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल जाकर बैठ गए. यह कुर्सी ठीक CM के पास की थी.

डिप्टी CM के अपमान का आरोप

जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही ही यह मामला राजनातिक सियासत का शिकार बन गया. आरोप लगने लगा है कि मुख्य सचिव ने जानबूझकर डिप्टी CM का अपमान करने उनकी कुर्सी पर कब्जा जमा लिया, जिसे एक दलित डिप्टी सीएम का बड़ा अपमान बताया जा रहा है. ऐसे में जातिगत राजनीति का यह मुद्दा MP तक पहुंचा है.

दलित समाज का अपमान

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश यादव ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है. रूपेश ने कहा है यह मामला राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही देशभर का एक गंभीर मामला है. राजस्थान में दलित समाज से आने वाले बैरवा जी को डिप्टी सीएम तो बना दिया गया, लेकिन जातिवादी अधिकारी की मानसिकता ने पूरे दलित समाज का अपमान किया है. राजस्थान के मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल डिप्टी सीएम की कुर्सी पर जा बैठे. आज देश के अंदर बैठे ऐसे अधिकारी समानता का अधिकार दलित ओबीसी समाज को देना नहीं चाहते हैं, इसलिए इस कृत्य की घोर निंदा की जाती है. साथ ही राजस्थान सरकार से मांग की जाती है कि जो भी इस मानसिकता के अधिकारी हैं, उन्हें पद मुक्त किया जाए. ऐसा न होने पर ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में आंदोलन करने मजबूर होगी.

‘रस्सी जल गई पर बल नहीं गया’ CM डॉ मोहन ने जीतू पटवारी पर बोला हमला, नर्मदापुरम में कर्मचारी-अधिकारियों पर दिए गए बयान को लेकर घेरा

गौरतलब है कि पूर्व में भी एक बार मुख्य सचिव अग्रवाल पर डिप्टी CM प्रेमचंद्र बैरवा के जूतों का मजाक बनाने का भी आरोप है. फिलहाल ओबीसी दलित समाज में इस घटना को लेकर बड़ा आक्रोश है और मुख्य सचिव आईएएस शिखर अग्रवाल को हटाने की मांग होने लगी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m