रायपुर. छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़िया कलाकारों की अनदेखी होने पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. छत्तीसगढ़िया कलाकारों को छत्तीसगढ़ में ही काम नहीं देने पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सरकार के खिलाफ आज राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और छत्तीसगढ़िया कलाकारों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला रायपुर ने छत्तीसगढ़िया कलाकारों के सम्मान में गुरुघासीदास चौक (घड़ी चौक ) से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पार्टी ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों को चक्रधर समारोह से अलग करने और प्रदेश से बाहर के कलाकारों को मंच प्रदान करने पर नाराजगी जताते हुए छत्तीसगढ़िया कलाकारों को सम्मान देने की मांग की है.


पार्टी के पदाधिकारी बोले – स्थानीय कलाकारों के सम्मान में बड़ी लड़ाई लड़ेंगे
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर जिला अध्यक्ष गोपी साहू ने संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़िया विरोधी कहा है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया कलाकारों को कार्यक्रम में पहले बुलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम से एन वक्त पहले नाम हटा दिया गया. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नाग ने बताया कि प्रदेश के कलाकारों में सरकार के रवैये के प्रति भारी आक्रोश है. प्रदेशभर के कलाकार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में हैं. जिला महासचिव उषा श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़िया कलाकारों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपाध्यक्ष ऋचा वर्मा ने कहा कि स्थानीय कलाकारों के सम्मान में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी बड़ी लड़ाई लड़ेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें