दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शासकीय कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। छतरपुर में हुई प्राचार्य की हत्या के आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, छतरपुर में एक छात्र द्वारा प्राचार्य की गोली मारकर हत्या और कैलामपुर में शिक्षकों को बांधकर पिटाई करने जैसी घटनाओं के विरोध में जिले के शासकीय कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया। मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सभी शासकीय कर्मचारी और शिक्षक संघ एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्वालियर में गाय को लेकर विवाद: मारपीट के बाद थाने में हुआ राजीनामा, फिर घर पहुंचकर पड़ोसी ने कर दी फायरिंग, 4 पर मामला दर्ज

ज्ञापन में मृतक प्राचार्य के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने और दोषी छात्र पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही, कर्मचारियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कानून बनाने की मांग उठाई गई। कर्मचारियों ने डॉक्टरों के लिए लागू प्रोटेक्शन एक्ट की तर्ज पर शासकीय कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा कानून की आवश्यकता पर बल दिया।

MP Assembly Winter Session: कांग्रेस ने भेदभाव का लगाया आरोप, कहा- किसी भी बजट में अल्पसंख्यक को नहीं मिला न्याय, विधायक बोले- सरकार केंचुआ तक खा गई

शासकीय कर्मचारियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जिस प्रकार अन्य क्षेत्रों में नए कानून बनाए जा रहे हैं, उसी प्रकार कर्मचारियों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए भी ठोस प्रावधान किए जाएं। कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित ने कहा, इस तरह की घटनाएं न केवल निंदनीय हैं, बल्कि शासकीय सेवकों के लिए खतरा भी पैदा करती हैं। सुरक्षा कानून बनाना समय की जरूरत है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m