अमित पांडेय, सीधी: शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, छात्राएं बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम को लेकर नाराज हैं। बता दें कि 1250 छात्राओं में से करीब 900 छात्राएं फेल हो गई हैं। अधिकांश छात्राओं को शून्य अंक दिया गया है।

उम्मीद के प्रतिकूल आए परीक्षा परिणाम पर आपत्ति जताते हुए महाविद्यालय की छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं। यहां छात्राएं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेट के बाहर बैठ गईं। नारेबाजी को देखते हुए एसडीएम मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्राओं ने कलेक्टर से मिलने की बात कहते हुए फिर से नारेबाजी शुरू कर दी।

कलेक्टर को दी समस्या की जानकारी

इसके बाद कलेक्टर छात्राओं की मांग पर राजी हुए और उनके एक समूह को ऑफिस बुलाया। छात्राओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें समस्या की जानकारी दी। कलेक्टर द्वारा समस्या को हल करने का आश्वासन दिया गया है।

पढ़ें: टैटू स्टूडियोस में ‘राम लहर’: युवाओं के बीच भगवान श्री राम के टैटू बनवाने का ट्रेंड बढ़ा, वीर योद्धा वाली छवि पहली पसंद

पुनर्मूल्यांकन की मांग

छात्राओं का कहना है कि बीए की छात्राएं फेल हो गई हैं और पुनः परीक्षा शुल्क 2600 निर्धारित है। ऐसे में आदिवासी पिछड़े गरीब परिवार से आने वाली छात्राएं फीस कैसे भर पाएंगी। छात्राओं की मांग है कि परीक्षा परिणाम में उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए।

protest
protest

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H