काठमांडू। पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीयों के साथ एक नेपाली पर्यटक की भी मौत हुई थी. घटना से आहत नेपाल के लोगों ने राजधानी काठमांडू में पाकिस्तान दूतावास के सामने विरोध-प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया.
नागरिक युवा शक्ति नेपाल के बैनर तले किए गए इस विरोध-प्रदर्शन में अधिकतर युवा थे, जो हमले में जान गंवाने वाले बुटावल के 27 वर्षीय सुदीप नेउपाने की तस्वीर और तख्तियां पकड़े हुए थे.

युवा “इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद”, “आतंकवादी को सजा दो” और “हिंदुओं की हत्या बंद करो” जैसे नारे लगाए. इसके अलावा, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने शनिवार को भी एक अलग विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें घटना की निंदा की गई.