रायपुर। पेंशनबाड़ा और टिकरापारा के अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास के छात्र-छात्राएं मंत्री केदार कश्यप के बंगले पहुंचे हैं. वे यहां जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि पहले सरकार ने छात्रावासों को 5-5 लाख रुपए देने के लिए अपनी स्वीकृति दी थी, जबकि अब इससे कम राशि दी जा रही है.

छात्रों ने 18 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए भी विभाग से फंड नहीं मिलने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद भी पिछले 2 साल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए राशि नहीं दी जा रही है.

फिलहाल छात्र-छात्राओं के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के बंगले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के साथ छात्र-छात्राओं की बहस भी हो रही है. स्टूडेंट्स मांगों को लेकर बंगले के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं.

स्टूडेंट्स मंत्री केदार कश्यप और रमन सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं.