लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर अचानक से 40 से 45 की संख्या में प्रदर्शनकारी महिलाएं पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में ले लिया. यह प्रदर्शन बाल कल्याण विभाग महिला सामाख्या का हजरतगंज चौराहे पर किया गया.

31 साल से चल रही संस्था को बिना सूचना के बंद किया गया. जिससे आहत होकर नाराज महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. धरना स्थल इको गार्डन में लगभग 1 महीने से ज्यादा समय से धरना दे रही थी. कई बार वार्ता होने के बावजूद कोई हल नहीं निकला, तो अचानक हजरतगंज चौराहे पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

संस्था की महिलाएं मुख्यमंत्री योगी से आज मिलने गई थी. आज मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वार्ता नहीं हो पाई. जिससे नाराज महिलाओं ने हजरतगंज बीच चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया.