पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के घोषणा पर आज संसदीय सचिव ने सुपेबेड़ा पहुंचकर 96 प्रभावित परिवार को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया है. साथ ही संसदीय सचिव ने सुपेबेड़ा वासियों को विश्वास दिलाया है कि उनकी सभी समस्या का निदान हो रहा है.

किडनी रोग से प्रभावित परिवारों को किया चेक प्रदान

आज क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी सुपेबेड़ा पहुंच कर किडनी रोग से प्रभावित 96 परिवार को 50-50 हजार का चेक प्रदान किया. उन्होंने सम्बोधन में कहा कि यह राशि पीड़ित परिवार को सम्बल प्रदान करेगी. मांझी ने कहा कि गांव में किडनी रोगी न हो इसके लिये विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं. शुद्ध जल प्रदान करने 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किये गए हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो उसके लिये मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सभी परिवार को रोजगार मूलक व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण दिए गए हैं. किडनी पीड़ितों के इच्छा के अनुरूप उन्हें बड़े निजी अस्पताल में स्वस्थ्य सुविधा मीले इसके लिये संजीवनी सहायता कोष के तहत पंजीयन कर स्वास्थ्य लाभ भी दिया जा रहा है. जल्द ही 37 लाख लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सुपेबेड़ा में होगा. सरकार बीमारी के कारणों का पता लगाने हर सम्भव प्रयास कर रही है. पीड़ितों को किसी भी हाल मायूस नहीं होने का हौसला देते हुए मांझी ने कहा सरकार सदैव पीड़ितों के साथ है. ग्रामीणों की मांग पर माँझी ने ढाई लाख रुपए रंग मंच हेतु देने की घोषणा भी की है.

बहकावे में न आने ग्रामीणों को दी नसीहत

मांझी ने सरकारी प्रयासों को गिनाने के बाद कहा कि सुपेबेड़ा के लोगो को बहकाने के लिये कई लोग आ रहे है. जिनके हांथ में पीड़ितों को देने के लिये कुछ भी नहीं है. ऐसे लोग केवल राजनीतिक रोटी सेकने आ रहे है. इनसे दूर रहने की अपील करते हुए मांझी ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार के प्रयास में कोई कमी रह गई हो तो सीधे हमें बताये, क्योकि समाधान का रास्ता भी सरकार के पास ही है. हम पूरी ईमानदारी से सुपेबेड़ा की समस्या दूर करने में लगे है. जिसमें ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग चाहिए.

आबादी पट्टा देकर बोले- आपकी संपत्ति की अब गारंटी हो गई

संसदीय सचिव ने आज सुपेबेड़ा में 594, झाखरपारा में 427 व मंडागाव में शिविर लगाकर कुल 11 गांव के 1611 लोगों को आबादी पट्टा का वितरण किया. मांझी ने कहा कि अब आपकी सम्पत्ति आपकी हो गई इसकी ग्यारंटी सरकार ने दे दिया है. आबादी जमीन के पट्टे के अभाव में लोगों को कई सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा था, अब से ये लाभ भी मिलेगा. इस पट्टे से किसान व आम हितग्राहीयों के समक्ष आर्थिक उन्नति के कई रास्ते भी खुलेंगे.

एसडीएम और तहसीलदार भी रहे मौजूद

इस आयोजन में इलाके के एसडीएम निर्भय साहू,तहसीलदार शरद चन्द्र यादव के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी गन मौजूद थे.

50 हजार सहायता राशि देने सीएम ने की थी घोषणा

प्रदेश के मुखिया सीएम रमन सिंह लोकसुराज अभियान के तृतीय चरण के तहत गरियाबंद जिले के ग्राम माड़ागांव में पहुंचे थे, जहां उन्होंने आयोजित समाधान शिविर में सुपेबेड़ा के किडनी की बीमारी से प्रभावित 96 विधवा परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. जिसके बाद आज इन प्रभावित परिवारों को इस राशि का चेक वितरित किया गया.

किडनी की बिमारी से 65 से ज्यादा लोगो की हो चुकी हैं मौत

गौरतलब है कि सुपेबेड़ा के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के चलते अधिकतर रहवासी किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. हालात ऐसे हैं कि हर घर का एक सदस्य किडनी की बीमारी से पीड़ित है. दो साल में अब तक 65 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. गांव में अब भी सौ से ज्यादा लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. उनके उचित उपचार के लिए अब तक कोई बड़ी पहल नहीं की गई है. बावजूद इसके प्रशासन के अधिकारी यहां आते हैं और वादे करके चले जाते हैं, लेकिन अफसरों के वादे आज तक अमल में नहीं लाया जा सका. जिससे सूपेबड़ा में किडनी की बिमारी से मौत का सिलसिला लगातार जारी है.