अमृतसर. पनबस और पीआरटीसी बसें आज (गुरुवार) नियमित रूप से चलेंगी। यूनियन ने आज बस स्टैंड को दो घंटे बंद रखने का फैसला वापस ले लिया है। यह जानकारी पंजाब रोडवेज, पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला विभाग के अधिकारियों के फोन कॉल के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने वेतन से संबंधित समस्याओं को हल करने का भरोसा दिलाया है।
हालांकि, भविष्य में काम पहले की तरह ही जारी रहेगा।
भरोसे के बाद फैसला लिया वापस यूनियन नेताओं ने बताया कि वेतन के मुद्दे पर जनरल मैनेजर (प्रशासन) ने उन्हें अप्रैल माह के वेतन बजट के बारे में फोन पर सूचित किया है। नियमित कर्मचारियों, पेंशनरों और ठेके पर रखे गए कर्मचारियों का वेतन देर शाम तक उनके खातों में जमा कर दिया जाएगा, जबकि बाकी आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन कल तक उनके खातों में जमा करवाने की जिम्मेदारी ली गई है। इस भरोसे के बाद यूनियन ने कल दो घंटे के लिए बस स्टैंड बंद रखने का फैसला वापस लिया है।

मैनेजमेंट को अगले महीने के लिए अल्टीमेटम
यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि अगले महीने पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं दिया जाता, तो पहले दिए गए नोटिस का पालन करते हुए 7 तारीख को सभी डिपो के सामने गेट रैलियां की जाएंगी और मैनेजमेंट तथा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 10 तारीख को पंजाब के सभी बस स्टैंड बंद रहेंगे। अगले विरोध प्रदर्शन में “नो पे, नो वर्क” के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी डिपो जल्द से जल्द बंद कर दिए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी पनबस, पीआरटीसी मैनेजमेंट और पंजाब सरकार की होगी।
- इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त
- मौत का मकानः अचानक भर-भराकर गिरी घर की दीवार, 1 साल की मासूम की गई जान, 2 गंभीर घायल
- राजधानी को मिलेगा नया स्वरूप: कल CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमिपूजन
- कॉल हिस्ट्री में छिपी है RPF आरक्षक रमा के सुसाइड का राज!
- मांगा लिफ्ट, मिली मौत: एंबुलेंस की खिड़की में सिर रखकर लेटा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़े परखच्चे