रायपुर। प्रदेश में रिक्त 39 सिविल जजों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम शनिवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया. सूची के साथ टॉप टेन में महिलाओं का वर्चस्व है. अंकिता अग्रवाल ने जहां टॉप किया है, वहीं सूची में सराईपाली के विधायक किस्मत लाल नंद की बेटी मीनू नंद ने सातवां स्थान हासिल किया है.

पीएससी की ओर से जारी सूची में पहले स्थान पर अंकिता अग्रवाल, दूसरे स्थान पर दिव्या गोयल व तीसरे स्थान पर ऐश्वर्या दीवान हैं. शैलेष कुमार वशिष्ठ ने चौथा स्थान हासिल किया है. अनुपूरक सूची में 39 अभ्यर्थी का नाम शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थियों में 14 पदों पर अनारक्षित, 6 पदों पर अजा, 13 पदों पर अजजा व 6 पदों पर ओबीसी वर्ग ने कब्जा जमाया है. इस तरह से 4 अनारक्षित सीटों पर 2 अनुसूचित जाति और 2 अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार ने बेहतर रैंक हासिल कर सिविल जज बनने में कामयाब हुए हैं.

चयन सूची में 17 अनारक्षित पदों में से टॉपटेन में 7 वें रैंक मीनू नंद और 12 वें रैंक में अनूसचित जाति की सारिका नंदे ने कब्जा जमाया है, वहीं अनारक्षित श्रेणी में ही 16वें तिश्या पटेल व 17 वें रैंक में कोनिका यादव ने स्थान बनाया है. बता दें कि मीनू नंद सराईपाली विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  किस्मत लाल नंद की पुत्री हैं.

तैयारी के लिए अनुशासन जरूरी – मीनू नंद

मीनू नंद ने परीक्षा में अपनी सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि स्टडी के दौरान घूमने-फिरने व पार्टी में जाने से अवाइड कर पेसेंस रखते हुए कोई भी परीक्षा में सफलता की परचम लहरा सकता हैं. वे कहती हैं कि इंटरनेट में मिलने वाली सामाग्रियों का बेहतर प्रयोग कर अपनी दक्षता बढ़ा सकते हैं.मीनू ने अपने पिता से जज बनने की प्रेरणा मिलने की बात कही.