सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. पीएससी टॉपर अनिता सोनी ने बुधवार को स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में सफलता का मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि पीएससी में पहला रैंक आया है, यह जानकर मुझे बहुत अच्छा लगा. पहले तो विश्वास नहीं हुआ, फिर बाद में बेहद खुशी हुई. परीक्षा को लेकर अनिता ने कहा कि दूसरी बार में मुझे सफलता मिली, मैंने इससे पहले भी परीक्षा दी थी, लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैं दुगुनी मेहनत के साथ तैयारी के लिए जुट गईं और यह नतीजा आप लोगों के सामने है.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING : CG PSC-2018 के नतीजे घोषित, अनिता सोनी बनीं टॉपर, देखिए सूची

सोनी ने कहा कि सफलता के पीछे मेरे माता-पिता, परिवार के लोग और ऑफिस के लोगों का भी भरपूर सहयोग रहा. समय को लेकर थोड़ी तकलीफ होती थी लेकिन जिस समय मैं पढ़ती थी तो परिवार और ऑफिस वाले भी सहयोग करते थे.

इसे भी पढ़े- CGPSC-2018 में टुटेजा एकेडमी की छात्रा अनिता सोनी बनी टॉपर, एकेडमी की 3 छात्राएं टॉप टेन में शामिल

छात्रों को दिया सफलता का मूलमंत्र

यदि आप खुद के लिए थोड़ा भी समय निकालते हैं तो ईमानदारी से सौ प्रतिशत योगदान देंगे सफलता आपको एक दिन जरूर मिलेगी.

इसे भी पढ़े- सीजी पीएससी-2018 के टॉपरों ने lalluram.com से कहा- सरकारी योजनाओं का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन ही पहली प्राथमिकता 

देखिये वीडियो-