![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतसर. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली अतिरिक्त पंजाबी परीक्षा इसी महीने आयोजित की जाएगी. परीक्षा 29 और 30 जुलाई को होगी. जबकि परीक्षा के लिए प्रवेश फार्म आज से बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकेंगे.
परीक्षा फार्म 18 जुलाई तक बोर्ड की सिंगल विंडो के माध्यम से जमा किए जा सकेंगे. परीक्षा से संबंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करके प्राप्त की जा सकती है. जब विद्यार्थी अपने दस्तावेज लेकर बोर्ड मुख्यालय आएंगे तो उन्हें अपना 10वीं का मूल प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और अपना सत्यापित फोटो बोर्ड मुख्यालय में जमा कराना होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/PSEB-Punjabi-exam-on-29th-and-30th-July.webp)
अन्यथा नियमों का पालन न करने वालों के रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे. इसकी जारी स्टूडेंट्स की रहेगी. पीएसईबी के मुताबिक परीक्षा में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स को रोल नंबर उनके घर के पते पर नहीं भेजे जाएंगे. बल्कि उन्हें बोर्ड की वेबसाइट से रोल नंबर हासिल करने होंगे. 24 जुलाई को रोल नंबर वेबसाइट पर जारी होंगे.
दरअसल पंजाब में राजा भाषा एक्ट लागू है. पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए दसवीं कक्षा तक पंजाबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी किया गया है. इसी कडी पीएसईबी द्वारा हर तीन महीने बाद परीक्षा आयोजित की जाती है. ताकि योग्य लोगों को मौका दिया जा सकें.
- ये तो गजब ही हो गया… सील दुकान से कई दस्तावेज हो गए गायब, FIR दर्ज, आखिर किसने लगाई सेंध?
- अदिति का अंदाज ऐसा भी…यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में अखिलेश यादव की बेटी का दिखा जलवा, मात्र 45 सेकेंड में…
- मणिपुर में CRPF जवान ने कैंप में की अंधाधूंध फायरिंग, फिर खुद को भी मारी गोली, घटना में 2 की मौत, 8 घायल
- सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई
- Bihar News: विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक पर हमला, 4 नामजद सहित कई अज्ञात पर मामला दर्ज