David Warner Becomes Karachi Kings Captain: डेविड वॉर्नर ने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है. हालांकि उन्हें IPL 2025 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने PSL का रुख किया. अब कराची किंग्स ने उन्हें अपना कप्तान चुना है.
David Warner Becomes Karachi Kings Captain: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच डेविड वॉर्नर को कर बड़ी खबर आई है. आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे इस दिग्गज को PSL 2025 की टीम कराची किंग्स ने अपना कप्तान बना दिया है. वॉर्नर ने शान मसूद की जगह ली है, जिनकी कप्तानी में कराची किंग्स का प्रदर्शन खास नहीं रहा था.
11 अप्रैल से PSL 2025 का आगाज होने जा रहा है. साल 2020 में खिताब जीतने वाली कराची किंग्स ने डेविड वॉर्नर के साथ खिताब जीतने मैदान में उतरेगी. पिछले सीजन इस टीम की कमान शान मसूद ने संभाली थी. उस वक्त टीमप्लेऑफ में जगह बनाए बगैर ही बाहर हो गई थी. कराची किंग्स अपने 10 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे. मसूद 10 पारियों में सिर्फ 158 रन ही बना पाए थे.
PSL में पहली बार हिस्सा लेंगे डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर पहली बार पीएसएल में हिस्सा लेने जा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था, फिर नीलामी में किसी ने बोली नहीं गाई. लिहाजा वॉर्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा, जहां कराची किंग्स ने पिक किया और कप्तान बना दिया.
कराची किंग्स पीएसएल शेड्यूल 2025
कराची किंग्स अपने पीएसएल अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को कराची में मुल्तान सुल्तान के खिलाफ़ रोमांचक मैच से करेगी. उनका दूसरा मैच 15 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ़ होगा. तीसरे मैच में कराची किंग्स 18 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स से भिड़ेगी. इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर ज़ालमी के खिलाफ खेलना है.
PSL 2025 के लिए कराची किंग्स की पूरी टीम
अब्बास अफरीदी, एडम मिल्ने, डेविड वार्नर (कप्तान) हसन अली, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, इरफान खान नियाजी, शान मसूद, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास, टिम सीफर्ट, जाहिद महमूद, लिटन दास, मीर हमजा, केन विलियमसन, मिर्जा मामून, इम्तियाज मोहम्मद नबी, ओमैर बिन यूसुफ, फवाद अली, रियाजुल्लाह.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें