Puffer Jacket Washing Tips in Winter: ठंड के मौसम में गर्म कपड़े धोना सबसे ज्यादा मुश्किल और चुनौती भरा होता है. खासकर जैकेट सर्दियों में बहुत जरूरी होती है, लेकिन इसे साफ करना आसान नहीं होता, क्योंकि इसके नाजुक कपड़े जैसे ऊन, डाउन और वाटरप्रूफ कोटिंग खराब हो सकती है. पफर जैकेट आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इन्हें सही तरीके से धोना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं सर्दियों में पफर जैकेट धोने के आसान और सुरक्षित तरीके.
Also Read This: गाजर का हलवा खा-खाकर हो गए हैं बोर? इस सर्दी ट्राई करें टेस्टी गाजर के लड्डू

Also Read This: सर्दियों में सिर्फ गर्म पानी पीना सही या गलत? जवाब जानें यहां
लेबल जरूर पढ़ें: जैकेट धोने से पहले उसके अंदर लगे केयर लेबल को ध्यान से पढ़ें. उसी के अनुसार पानी का तापमान, डिटर्जेंट और धोने का तरीका चुनें.
हल्का डिटर्जेंट इस्तेमाल करें: हमेशा माइल्ड या लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. हार्श पाउडर, ब्लीच या फैब्रिक सॉफ्टनर से जैकेट की भरावट यानी डाउन या फाइबर खराब हो सकती है.
Also Read This: कई लेयर में गर्म कपड़े पहनने के बाद भी पैर के तलवे रहते हैं बर्फ की तरह ठंडे? अपनाएं ये घरेलू उपाय
- हाथ से धोना सबसे सुरक्षित
- टब या बाल्टी में ठंडा या गुनगुना पानी लें.
- थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाएं.
- जैकेट को 10 से 15 मिनट तक भिगोकर रखें.
- हल्के हाथों से दबाकर साफ करें, मरोड़ें नहीं.
Also Read This: मूंगफली के छिलकों से बनाएं घरेलू फुट मास्क, सर्दियों में फटी एड़ियों को करे मुलायम और हील
मशीन में धोते समय सावधानी: अगर मशीन में धो रहे हैं तो जेंटल या डेलिकेट मोड चुनें. ठंडा पानी इस्तेमाल करें और जैकेट को उल्टा करके डालें. ज़िप और बटन बंद रखें. चाहें तो जैकेट को वॉशिंग बैग में डालें.
सही तरीके से सुखाना: जैकेट को निचोड़ें नहीं. तौलिये पर फैलाकर अतिरिक्त पानी सोख लें और हवादार जगह में सीधे धूप से दूर सुखाएं. बीच-बीच में जैकेट को हल्के हाथ से थपथपाते रहें, ताकि भरावट जम न जाए.
Also Read This: चटनी पीसते ही हो जाती है पतली? अपनाएं ये देसी ट्रिक्स, हर बार बनेगी रेस्टोरेंट जैसी गाढ़ी चटनी
ड्रायर का इस्तेमाल: अगर लेबल पर अनुमति हो तो लो हीट पर ड्रायर में सुखा सकते हैं. साथ में 2 से 3 टेनिस बॉल डाल दें, इससे पफर जैकेट फूली-फूली बनी रहेगी.
ज्यादा बार न धोएं: जैकेट को बार-बार धोने से उसकी उम्र कम हो जाती है. हल्के दाग हों तो पूरी जैकेट धोने के बजाय स्पॉट क्लीनिंग करना बेहतर होता है.
Also Read This: ठंड में बनाएं गर्म-गर्म अचारी प्याज पराठे, सुबह के नाश्ते के लिए है परफेक्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


