गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. ठगों का साफ्ट टारगेट हमेशा से छत्तीसगढ़ रहा है. यहां के भोले-भाले ग्रामीणों को ठग आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं. ठगी का ताजा मामला खरसिया से आया है. यहां के ग्राम चपले निवासी शांति पटेल पति विजय पटेल को मोबाइल पर मैसेज आया कि आप 2.85 लाख रुपए एवं पल्सर बाइक जीत गए. महिला इस झांसे में आकर ठग के एकाउंट में 48,900 रुपए डाल दिया. रुपए की डिमांड बढ़ने पर उसे ठगी का एहसास हुआ और इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.

पीडिता ने बताया कि 8 दिसंबर को मोबाईल पर मैसेज आया कि एयरटेल कम्पनी द्वारा निकाला गया ईनाम में उसे 2 लाख 85 हजार रुपए एवं पल्सर बाईक का विजेता घोषित किया गया है. मैसेज के नंबर पर जब महिला ने बात किया तो उसे कागजात बनाने के लिए कहा गया. इसके एवज में एकाउण्ट में 500 रुपए जमा कराया. उसके बाद 9 से 11 दिसंबर के बीच महिला ने कॉलर के कहने पर कुल 48,900/- रुपए उसके खाता में जमा कराई.

12 दिसंबर को कॉलर ने महिला को कॉल कर कहा कि पहले की फाईल रद्द कर दी गई है, फिर से फाईल बनानी पड़ेगी. तब महिला को एहसास हुआ कि फर्जी ईनाम की बात कर उससे रुपए ठग लिये गए हैं. पीड़ित महिला के शिकायत पर ठग के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.