विकास कुमार/सहरसा। सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन अपर समाहर्ता (एडीएम) सहरसा निशांत कुमार ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय पदाधिकारी, चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
20 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यह पल्स पोलियो अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखना और संभावित खतरे से बच्चों को सुरक्षित रखना है। इसके तहत जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के कुल 4.28 लाख बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा
अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे। इसके लिए सैकड़ों टीमें और पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी बच्चे को पोलियो की दवा से वंचित न रहना पड़े।
ट्रांजिट प्वाइंट्स पर विशेष व्यवस्था
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ट्रांजिट टीमों की भी व्यवस्था की गई है। इन टीमों के माध्यम से यात्रा कर रहे बच्चों को भी मौके पर ही पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी।
जनता से की गई अपील
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने सभी छोटे बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलवाएं और इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


