New Year-2025: न्यू ईयर-2025 आने में चंद घंटे का पल शेष रह गया है। भारत में भी न्यू ईयर के स्वागत के लिए होटलों-रेस्टोरेंट और पबों में पार्टी के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। ऐसे में महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक पब ने अपने यहां आयोजित न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) में आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस (Condom and ORS) के पैकेट बांटने जा रहा है। पब का दावा है कि इन सामानों के वितरण का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी को प्रोत्साहन करना है।

Pawan Kalyan: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर 17 दिन बाद पवन कल्याण ने तोड़ी चुप्पी, तेलंगाना पुलिस और सीएम रेवंत रेड्डी के लिए कह दी बड़ी बात, जानने के बाद Allu Arjun होंगे निराश

वहीं इसे लेकर विवाद हो गया है। पूरे मामले को लेकर पुणे युवा कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने पब प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आयोजकों ने कहा कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है।

Afghanistan-Pakistan War Video: दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर ‘डूरंड लाइन’ क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे तालिबानी लड़ाके, घाटक अत्याधुनिक हथियारों से पाक सैनिकों पर कर रहे हमला

पुणे कांग्रेस ने शिकायत में कही ये बात

पुणे के मुंधवा में एक रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे (High Spirits Cafe) है। यह पब अपने नियमित युवा ग्राहकों को नए साल के जश्न के निमंत्रण के रूप में ओआरएस के साथ कंडोम के पैकेट बांट रहा है। पुणे कांग्रेस का कहना है कि  ऐसा कृत्य पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप नहीं है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तालिबानी लड़ाकों का कब्जा: मिलिट्री कैंप छोड़कर भागी PAK आर्मी, TTP ने जारी किया वीडियो

पुणे युवा कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की चीजों से युवाओं में गलत संदेश जाने का खतरा है। इससे गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं और समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा मिल सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m