विनोद दुबे, रायपुर। 64 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में फंसे डॉ पुनीत गुप्ता ने डीकेएस अस्पताल प्रबंधन से अपने कार्यकाल का हिसाब मांगा है. पुनीत गुप्ता ने आरटीआई के एक नियम के तहत जन्म-मृत्यु का हवाला देते हुए 48 घंटे के भीतर लगभग दो दर्जन दस्तावेजों को देने की मांग की है. जिसमें गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए निर्माण, भुगतान, लोन, नीति निर्धारण, बैठक, खर्च, मशीनों व सामानों की खरीदी, नियुक्तियां से संबंधित फाइलों व दस्तावेजों को मांगा है.
गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित उनके मामले का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें चार सप्ताह के भीतर न्यायालय में अपना जवाब प्रस्तुत करना है. गौरतलब है कि गुप्ता के कार्यकाल के दौरान हुए घोटाले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से वे लगातार फरार थे और उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी. उनकी अग्रिम जमानत को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजते हुए उनसे जवाब मांगा था.
इसे भी पढ़ें … BREAKING : डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में डॉ. पुनीत का सहयोगी अधिकारी गिरफ्तार, गुप्ता की मुश्किलें बढ़ी