रायपुर. पीएल पुनिया रायपुर से दिल्ली गए तो वे कोरोना पॉजिटिव आ चुके थे. रायपुर में उनकी जांच हुई. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता उनके संपर्क में आ चुके थे. इनमें कई मंत्री और कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी शामिल हैं. इनमें से कई लोग बिना मास्क के मिले.

पुनिया ने रायपुर से जाते ही कांग्रेस में इस ख़बर के साथ हड़कंप मच गया. सबको कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी ने फोन करके पुनिया के कोरोना संक्रमित होने की बात बताई और सबको आईसोलेशन पर रहने को किया. पुनिया के साथ रायपुर में रहने वाले सनी अग्रवाल ने सबसे ये बात छिपाई. उन्होंने दूसरे पदाधिकारियों को कोरेंटाइन में रहने को कहा लेकिन ये साफ साफ नहीं बताया कि कोरोना पॉजिटिव कौन आया है. वे खुद एक होटल में कोरेंटीन हो गए थे. लेकिन उन्होंने ये बताया कि वे परिवारवालों के साथ हैं. कई पदाधिकारी सनी के इस रवैये से नाराज़ हैं.

इस दौरान कई मंत्रियों ने पुनिया से अकेले में मुलाकात बिना मास्क के की. श्रम मंत्री लगातार पुनिया के साथ रहे. इस दौरान वे कभी कभी मास्क लगाते रहे लेकिन ज़्यादातर समय बिना मास्क के रहे. दूसरी तरफ, मंत्री अमरजीत भगत ने पुनिया से होटल जाकर मुलाकात की. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी पुनिया को अपने निवास में बुलाया. दोनों नेता करीब एक घंटे तक साथ रहे. इस दौरान शिव डहरिया भी रहे.

इससे पहले शुक्रवार को एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वे उसी शाम को मरवाही उपचुनाव की बैठक में शामिल हुए.