हड़ताल पर बैठे तहसीलदारों पर भड़के मुख्यमंत्री ने गाज गिराई है। सरकार के आदेश न मानने वाले एक दर्जन से ज्यादा राजस्व अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। हड़ताल पर बैठे इस सभी तहसीलदार को नौकरी में लौटे के लिए डेड लाइन दी गई थी, जिसे उन्होंने नहीं माना।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सामूहिक अवकाश लेने और रजिस्ट्री न करने वाले तहसीलदारों को आज शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का समय दिया था। इसमें 14 तहसीलदारों ने सरकार का कहा नहीं माना और वे इस बात भी अड़े रहे कि वे काम तो करेंगे लेकर शुक्रवार तक रजिस्ट्री नहीं करेंगे, जिसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया है।
यह हुए निलंबित
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अनुराग वर्मा ने सरकार का कहना न मानने वाले 14 राजस्व अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निंलबित कर दिया है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें मोगा जिले के बाघापुराणा के तहसीलदार गुरमुख सिंह और नायब तहसीलदार भीमसेन, स्मालसर के नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह,धर्मकोट के नायब तहसीलदार रमेश ढींगरा, बधनी कलां के नायब तहसीलदार हमीश कुमार, निहाल सिंह वाला के नायब तहसीलदार सुखविंदर सिंह , फिरोजपुर जिले के ब्लॉक गुरु हरसहाय के तहसीलदार रजिंदर सिंह, फिरोजपुर के तहसीलदार जगतार सिंह।

जिला मुक्तसर साहिब के मलोट ब्लॉक के जितेंद्र पाल सिंह ,श्री मुक्तसर साहिब के तहसीलदार रंजीत सिंह खैहरा, बरिवाला के तहसीलदार परमिंदर सिंह,गिदड़बाहा के तहसीलदार कंवलदीप सिंह बराड़, गिदड़ाबाहा की नायब तहसीलदार अमृता अग्रवाल, दोदा के तहसीलदार के नायब बलविंदर सिंह शामिल हैं।
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र