रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्हें मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिये.भूपेश ने कहा कि जीत के बाद आप तुरंत जुलूस मत निकालिये. आपको जो स्थान बताया जाएगा,वहां पहुँचना है. उन्होंने कहा कि उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष तड़ीपार है. पार्टी जो स्थान बताएगी वहां पहुँचना है. उनकी नैतिकता केवल बोलने के लिए है. चुनाव के पहले कार्यकारी अध्यक्षों को किस तरह खरीदा है ये आपने देखा है. ये किसी भी हद तक जा सकते हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि 14 टेबल की काउंटिंग होनी है. जब तक पहले राउंड की गिनती के बाद उसकी घोषणा न हो जाए तब तक दूसरे राउंड की गिनती शुरू नहीं होने देनी है. कलेक्टर टेबुलेशन में ही गड़बड़ी करता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी कलेक्टर को निर्देश दे रहे हैं कि जहां एक-दो हजार वोट का अंतर है, वहां सर्टिफिकेट दे दो.इसलिए जहां मतगणना हो रही है,वहां जब तक सर्टिफिकेट हाथ में न आ जाए, वहां से न जाएं. उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि खलिहान में फसल आ गई है,अब मिजाई करनी है और  फसल आ गई है, उसकी रखवाली करनी है.भूपेश ने कहा कि कैंडिडेट 11 तारीख तक खाली हैं. स्ट्रॉग रम में दौरा करें, तीन व्यक्तियों की ड्यूटी लगवाइए. अवांछित लोग नजर आये तो कार्यवाही भी करनी है.

पीसीसी अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा साहब ने पूरा प्रदेश घूमकर घोषणा पत्र तैयार किया है.उन्होंने कहा कि पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूँ, उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में थोड़ी बहुत नाराजगी होती है,लेकिन भितरघात को लेकर गंभीर शिकायत सामने नहीं आई.भूपेश ने कहा कि राजेश तिवारी, विनोद वर्मा और करुणा शुक्ला की ट्रेनिंग काम आई.