जालंधर. जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण जिले के विभिन्न थानों के पाँच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की अनदेखी और लापरवाही, विशेष रूप से अलावलपुर चौकी के क्षेत्र में बार-बार आईं जन शिकायतों के बाद की गई है। निलंबित अधिकारियों की पहचान एएसआई अवतार सिंह, कांस्टेबल बिक्रमजीत सिंह, वरिष्ठ कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, कांस्टेबल आर्यनप्रीत सिंह और एएसआई/एलआर जसविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो अलग-अलग थानों में तैनात थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा, “विभाग ने इन अधिकारियों के खिलाफ कर्तव्य पालन में असफल रहने के कारण कड़ी कार्रवाई की है, जिससे कई जन शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

अलावलपुर चौकी के इंचार्ज एएसआई रजिंदर कुमार एनडीपीएस एक्ट से संबंधित एक गंभीर मामले में जांच के दायरे में आए थे। लोगों ने उनके खिलाफ समय पर कार्रवाई न करने को लेकर बार-बार शिकायतें दर्ज करवाई थीं। अधिकारी ने जांच के दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया, जिससे न्याय मिलने में काफी देरी हुई।
- पीयूष पांडे पश्चिम बंगाल के नए कार्यवाहक DGP नियुक्त, चुनाव से पहले कई टॉप IPS इधर से उधर
- Ujjain News: ब्रिज बनाने के दौरान बड़ा हादसा, सरियों में दबने से मजदूर की मौत, गैस कटर से काटकर निकाला सरिया
- बजट होगा जनकल्याणकारी, उर्वरक पर कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं, NEET केस की CBI जांच पर सरकार का भरोसा
- सरकारी धान की हेराफेरी : खरीदी केंद्र से 70 लाख का धान गायब, प्रभारी पर FIR दर्ज
- तेज प्रताप के बंगले पर सियासी तकरार, मंत्री लखींद्र पासवान ने लगाए गंभीर आरोप

