अमृतसर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में कब्जे को लेकर हुई घटना के बाद से पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 4 गैंगस्टर्स के साथ कुल 16 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी से पुलिस ने 14 हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी खाली प्लॉट और घरों पर प्लानिंग करके कब्जे करते थे.
पुलिस ने आरोपियों के नापाक मंसूबों को किया नाकाम
SP डिटेक्टिव मनोज ठाकुर ने जानकारी दी कि थाना ब्यास की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली कि 16 के करीब युवक कलानौरी ढाबा जीटी रोड पर बैठे हुए हैं. उनके पास काफी अधिक मात्रा में हथियार भी हैं. सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की. मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 3 कारों को भी जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे खाली प्लॉट और घरों पर हथियारों के बल पर कब्जा करते हैं. पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लेकर अगली कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
पंजाब के फिरोजपुर में BSF ने 2 महिलाओं से जब्त की हेरोइन, इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5 करोड़ रुपए
हथियार किए गए जब्त
पुलिस ने सठियाला निवासी गैंगस्टर बलविंदर सिंह से 12 बोर पंप एक्शन राइफल और 32 बोर की पिस्टल एवं 3 मैग्जीन बरामद की है. अन्य गैंगस्टर प्रभजीत सिंह से 32 बोर की पिस्टल, एक मैगजीन, 315 बोर की राइफल और 15 राउंड बरामद की गई है. गैंगस्टर जर्मनजीत सिंह से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल, 5 जिंदा राउंड बरामद की है. गैंगस्टर गुरदीप सिंह से पुलिस ने 32 बोर पिस्टल और 315 बोर की राइफल जब्त की है. इनके अलावा पुलिस ने सठियाला निवासी गुरप्रीत सिंह, रुपिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बेअंत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपियों की तीन कारों को भी जब्त कर लिया गया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक