चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. ये कोई पहली बार नहीं है, जब उन पर कोई गंभीर आरोप लगे हैं. अब पता चला है कि सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपशब्द का इस्तेमाल किया है और गाली दी है. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सिद्धू से लेबर कार्ड बनाने को लेकर सवाल पूछा गया था. सिद्धू का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से बनाया जा रहा लेबर कार्ड और उनकी अर्बन गारंटी अलग-अलग है. इसी सवाल का जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से गाली का इस्तेमाल किया गया.

Punjab Election 2022: चन्नी सरकार का बड़ा दांव, 1 हजार 925 असिस्टेंट प्रोफेसर्स होंगे नियमित

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि अभी तक अपने द्वारा दी गई गाली पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके व्यवहार को लेकर सवाल जरूर खड़े किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि एक बार उन्होंने एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर भी अपशब्द बोले थे, तब विपक्ष ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया था और कहा था कि सिद्धू खुद सीएम बनना चाहते थे और चन्नी का मुख्यमंत्री बनना वे पचा नहीं पा रहे हैं. सिद्धू पर मुख्यमंत्री के पद की मर्यादा को कम करने के आरोप भी लगते रहे हैं.

 

सिद्धू ने फिर दिखाया कि वे चन्नी पर हैं भारी

बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से चरणजीत सिंह चन्नी पर भारी पड़ते हुए नज़र आए. नवजोत सिंह सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए पंजाब सरकार ने इकबाल प्रीत को डीजीपी के पद से हटा दिया और सिद्धू के नजदीकी सिद्धार्थ को यह पद दिया गया. इससे पहले गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव समिति की बैठक भी बुलाई गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मीटिंग में पार्टी का एकजुट चेहरा पेश करने की कोशिश की.