Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan: ब्रिजटाउन. पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में आयोजित 68वीं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की जनरल असेंबली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने संसदीय लचीलापन और राष्ट्रमंडल के वैश्विक प्रभाव पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया.
Also Read This: पंजाब में फिर भड़की पराली की आग: अब तक दर्ज हुए 116 केस, अमृतसर सबसे आगे

संधवां ने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का यह सम्मेलन राष्ट्रमंडल देशों के बीच संसदीय सहयोग, भाईचारे और लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की बैठकें वैश्विक स्तर पर हो रही संसदीय प्रक्रियाओं और नवाचारों को समझने का अवसर प्रदान करती हैं. ये अनुभव विभिन्न विधानसभाओं में सुशासन और जन-केंद्रित नीतियों को लागू करने में सहायक सिद्ध होते हैं.
Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan. सम्मेलन के दौरान पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रमंडल के अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ विचार साझा किए और पंजाब विधानसभा में चल रहे सुधारों की जानकारी दी.
Also Read This: पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और आशु की वापसी, हार के बाद बनाई थी सियासत से दूरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें