Punjab Assembly Special Session: चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 10 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस सत्र में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मुद्दे पर सख्त कानून बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. विधानसभा द्वारा इस सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और संबंधित सरकारी विभागों को इसकी प्रति भेजी गई है. इसके अलावा, सरकार ने 7 जुलाई को भी एक विशेष सत्र बुलाया है.
Also Read This: मान सरकार का बड़ा फैसला: बठिंडा को मिलेंगे नए हेल्थ सेंटर, अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

Punjab Assembly Special Session
इस साल का दूसरा विशेष सत्र (Punjab Assembly Special Session)
यह इस वर्ष का दूसरा विशेष सत्र होगा. इससे पहले, भाखड़ा बांध के जल वितरण को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच हुए विवाद के दौरान सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसके बाद एक विशेष सत्र आयोजित किया गया था. उस सत्र में सभी दलों ने सरकार के रुख का समर्थन किया था. अब बेअदबी के मुद्दे पर यह नया विशेष सत्र बुलाया गया है.
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के दौरान पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से बेअदबी के मामलों में सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी.
Also Read This: बिक्रम मजीठिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, अगली सुनवाई 19 जुलाई को
“बेअदबी के दोषियों को सख्त सजा जरूरी” (Punjab Assembly Special Session)
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता अरशदीप कलेर ने कहा कि हर पंजाबी, चाहे वह कहीं भी रहता हो, चाहता है कि बेअदबी करने वालों को सख्त सजा मिले और ऐसे मामलों में जल्द न्याय सुनिश्चित हो. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे का राजनीतिक दलों द्वारा शोषण किया गया है.
कलेर ने बताया कि 2016 में अकाली दल की सरकार ने इस मुद्दे पर विधानसभा में कानून पारित किया था, जिसे केंद्र सरकार ने सुझावों और सुधारों के लिए वापस भेज दिया था. हालांकि, बाद में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने वह प्रस्ताव दोबारा केंद्र को नहीं भेजा.
Also Read This: श्री अकाल तख्त साहिब का सख्त फैसला: पटना साहिब के तीन सिख नेता ‘तनखाहिया’ घोषित, 15 दिन की मिली मोहलत
“मुद्दा केवल सत्र तक सीमित नहीं रहना चाहिए” (Punjab Assembly Special Session)
कलेर ने ज़ोर देकर कहा कि बेअदबी का मुद्दा केवल सत्र की चर्चा तक सीमित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने मांग की कि ऐसा सख्त कानून बनाया जाए, जिससे कोई भी धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने की हिम्मत न कर सके.
यह सत्र पंजाब में धार्मिक भावनाओं की रक्षा और बेअदबी के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.
Also Read This: Punjab News : बिक्रम मजीठिया की आज मोहाली कोर्ट में पेशी, 4 दिन का रिमांड हो रहा खत्म…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें