संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और शंभू व खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने आज पूरे पंजाब को बंद करने का आह्वान किया है। इसका असर केवल पंजाब में ही नहीं, बल्कि हरियाणा, हिमाचल और जम्मू के पंजाब से सटे जिलों में भी देखा जा रहा है।
जहां शंभू बॉर्डर पर किसानों ने रेल की पटरियों पर धरना दे दिया है, वहीं हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। किसानों के पंजाब बंद के आह्वान के कारण 150 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ा है। पंजाब में वंदे भारत से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक करीब 80 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनें रद्द होने की घोषणा के बाद यात्री हताश और परेशान नजर आ रहे हैं। कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें इस बंद की जानकारी नहीं थी, जिस कारण वे ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर आ गए।
बंद को मिल रहा समर्थन
इस दौरान किसान नेता सर्वन सिंह पंधेर ने कहा कि उन्हें विभिन्न वर्गों से बंद को समर्थन मिल रहा है। पूरे पंजाब में बस यूनियन ने किसानों का समर्थन करने की बात कही है। वहीं, अमृतसर के बस स्टैंड पर भी बंद का पूरा असर देखने को मिला।
बस स्टैंड पर सन्नाटा
अमृतसर में बसें बंद थीं और प्लेटफॉर्म खाली नजर आए। हालांकि, कुछ यात्री कम संख्या में सफर कर रहे थे। जो यात्री बस स्टैंड पहुंचे, वे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बस का इंतजार करते नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि आज बसें बंद हैं। यात्रियों ने कहा कि वे शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगे और तब सफर करेंगे।
- Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड, IMD ने जारी किया बारिश और ओले का अलर्ट
- राजद को मिल गया नया प्रदेश अध्यक्ष! जानें किसे मिल रही जिम्मेदारी? पढ़िए पूरी खबर
- ACCIDENT : बालू से लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी ठोकर, एक की मौत, इधर ट्रक और कार की भिड़ंत में दो जिंदगी खामोश
- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा ‘सांप्रदायिक’ नहींः मुहम्मद यूनुस सरकार का एक और कट्टरपंथी वाला बयान, हमलों को राजनीतिक बताकर झाड़ा पल्ला- Violence Against Hindu
- पॉवर गॉशिप: चौथे नंबर पर भी समर्थक का ही नाम…भरोसा देने वाले हो गए गायब…डिमांड हाई है..! गांवों में साले साहब की सोलर लाइट के बड़े चर्चे…