संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और शंभू व खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने आज पूरे पंजाब को बंद करने का आह्वान किया है। इसका असर केवल पंजाब में ही नहीं, बल्कि हरियाणा, हिमाचल और जम्मू के पंजाब से सटे जिलों में भी देखा जा रहा है।
जहां शंभू बॉर्डर पर किसानों ने रेल की पटरियों पर धरना दे दिया है, वहीं हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। किसानों के पंजाब बंद के आह्वान के कारण 150 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ा है। पंजाब में वंदे भारत से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक करीब 80 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनें रद्द होने की घोषणा के बाद यात्री हताश और परेशान नजर आ रहे हैं। कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें इस बंद की जानकारी नहीं थी, जिस कारण वे ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर आ गए।
बंद को मिल रहा समर्थन
इस दौरान किसान नेता सर्वन सिंह पंधेर ने कहा कि उन्हें विभिन्न वर्गों से बंद को समर्थन मिल रहा है। पूरे पंजाब में बस यूनियन ने किसानों का समर्थन करने की बात कही है। वहीं, अमृतसर के बस स्टैंड पर भी बंद का पूरा असर देखने को मिला।

बस स्टैंड पर सन्नाटा
अमृतसर में बसें बंद थीं और प्लेटफॉर्म खाली नजर आए। हालांकि, कुछ यात्री कम संख्या में सफर कर रहे थे। जो यात्री बस स्टैंड पहुंचे, वे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बस का इंतजार करते नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि आज बसें बंद हैं। यात्रियों ने कहा कि वे शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगे और तब सफर करेंगे।
- ‘भाजपा को सपा ने 24 में कमजोर किया, 27 में सत्ता से करेगी बाहर’, अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कहा ऐसा?
- लालची बेटे ने ली पिता की जान: बैंक अकाउंट में जमा पैसे की कर रहा था मांग, मना करने पर पीट-पीटकर की हत्या
- गया में मां हीराबेन के लिए पीएम मोदी करेंगे पिंडदान, रोड शो और जनसभा से बढ़ेगा चुनावी तापमान?
- Today’s Top News : Babylon Tower में आग लगने से ऑफिस और रेस्टोरेंट में कई लोग फंसे, महिला से गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री के साथ 16 नक्सली गिरफ्तार, अल्टीमेटम के बाद भड़के NHM कर्मचारियों ने स्वास्थ्य भवन का किया घेराव… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- वंदे भारत पर फिर बरसे पत्थर, मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास गार्ड बोगी का शीशा टूटा, RPF ने दर्ज किया केस