चंडीगढ़ । पंजाब के 6 लाख पेंशनभोगियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने कम्युटेड पेंशन की राशि वसूलने को चुनौती देने वाली करीब 800 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सेवानिवृत्ति के 15 साल तक यह राशि वसूली जाती है। याचिकाओं में बताया गया कि नियमों के अनुसार सेवानिवृत्ति के समय सरकारी कर्मचारी अपनी मासिक पेंशन का अधिकतम 40 प्रतिशत कम्युटेड कर सकता है।
सेवानिवृत्त कर्मचारी को यह राशि एक मुश्त दी जाती है। याचिका में कहा गया था कि इस राशि पर 8 प्रतिशत ब्याज वसूलने का प्रावधान है, लेकिन सरकार मनमाने तरीके से इसकी वसूली कर रही है। याची ने बताया कि लोन के रूप में ली गई राशि की कटौती हर माह मिलने वाली पेंशन से होती है। सरकार एक फॉर्मूला के तहत ब्याज लगाते हुए यह राशि वसूलती है।

याचिकाकर्ताओं ने कहा कि और यह कटौती साढ़े 11 वर्ष में पूरी हो जानी चाहिए। ऐसा न करते हुए सरकार 15 साल तक पेंशन से यह राशि काट रही है जो पूरी तरह से गलत है। याची ने कहा कि सरकार को इस प्रकार से मनमाने तरीके से ब्याज वसूलने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए। याचिकाओं में हाईकोर्ट से अपील की गई थी कि अतिरिक्त राशि की वसूली पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में अदालत का दखल ठीक नहीं है। इस मामले में याचिकाकर्ता ऐसा साबित करने में नाकाम रहे हैं कि उनके साथ कोई अन्याय हुआ है। इन टिप्पणियों के साथ ही हाईकोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दी।
- MP TOP NEWS TODAY: कुबेरेश्वर धाम भगदड़ में दो महिलाओं की मौत, मोहन कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले, श्रम कानून संशोधन विधेयक सदन में पास, ड्रग्स कांड में यासीन के खिलाफ पीड़िता ने कराई FIR, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ईडी दफ्तर से निकले अनिल अंबानी, करोड़ों के लोन फ्रॉड मामले में करीब 10 घंटे हुई पूछताछ ; दोबारा किया जा सकता है तलब
- कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा – सक्रिय सदस्य सम्मान कार्यक्रम में चंद्राकर ने दिखाए तेवर, भाजपा की कलह सड़क पर नहीं अब मंच पर भी… विधायक अजय का पलटवार, कहा – मैं राहुल की तरह बिना समझे नहीं बोलता, राजनीति करने कोई और विषय तलाशिए…
- कुदरत के कहर से निपटने की तैयारीः आपदा राहत कार्यों के लिए धामी सरकारी ने की 3 IAS की तैनाती, जानिए कौन-कौन संभालेगा मोर्चा…
- एएलटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सगे भाई गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद