चंडीगढ़। पंजाब के मिड डे मिल के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वित्त, योजना और आबकारी मंत्री हरपाल चीमा ने सोमवार को घोषणा की कि पंजाब मिड-डे मील सोसायटी ने केनरा बैंक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत मिड-डे मील कुक और हेल्परों का मुफ्त बीमा किया जाएगा।

बता दें कि कैबिनेट सब-कमेटी ने मिड-डे मील कुकों का वेतन 600 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार को एक अर्ध-सरकारी पत्र भी लिखा है। अगर यह मंजूर हो जाता है, तो कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि सभी मिड-डे मील कुकों और हेल्परों को इस बीमा योजना के तहत शामिल किया जाएगा। इसके लिए जीरो बैलेंस खाते में उनका बीमा कराया जा सकेगा। इस योजना में दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 16 लाख रुपये, प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 1 लाख रुपये और दुर्घटना में जीवनसाथी की मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये की बीमा कवरेज शामिल है।