भारत-पाक सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. BSF के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बी.एस.एफ. ने पंजाब में 5 ड्रोन व एक पिस्तौल व बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. को गुप्त सूचना मिली है कि नशीले पदार्थों व हथियारों की खेप पंजाब में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। तभी बी.एस.एफ. अलर्ट पर आ गई और गश्त बढ़ा दी। ऐसे में बी.एस.एफ. ने संदिग्ध गतिविधियों की कोशिशों को असफल कर दिया।
अमृतसर और तरनतारन जिलों में सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही बीएसएफ की टीमों ने बुधवार को पांच ड्रोन, एक पिस्तौल और हेरोइन की खेप बरामद की। गश्त के दौरान बी.एस.एफ. को 5 ड्रोन जो चीनी मेड थे मिले जिन्हें डी.जे.आई. माविक क्लासिक और डी.जे.आई. एयर 3 मॉडल के रूप में पहचाना गया है। इसी दौरान बी.एस.एफ. ने 1.8 किलो हेरोइन भी बरामद की है जो ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा पर पहुंचाई जा रही थी। मिली हेरोइन की कीमत 12 करोड़ के करीब मानी जा रही है। बी.एस.एफ. की चौकसी के चलते संदिग्ध लोगों की कोशिश नाकाम रही।

बी.एस.एफ. भारत-पाक सरहद पर हर समय कड़ी नजर बनाए हुए है वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।
- नहीं रहे WWE के दिग्गज रेसलर हलक होगन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस
- CG News: गड़बड़ी पकड़े जाने के 51 दिन बाद आबकारी विभाग ने दिया नोटिस, ऐसी कौन सी जांच चल रही थी ?
- Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने के लिए बढ़ाया गया, लोकसभा में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- TODAY WEATHER: एमपी में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
- ब्रिटेन के राजा चार्ल्स से मिले पीएम मोदी, भेंट किया खास गिफ्ट