पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों के लिए नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। अब तक कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके बाद बाकी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिदड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, क्योंकि इन सीटों के विधायक अब संसद सदस्य बन चुके हैं। इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। दिलचस्प बात यह है कि जो लोग सांसद बने हैं, उनके करीबी या पारिवारिक सदस्य इस बार चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव में दिग्गजों की पत्नियाँ मैदान में
गिदड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के पुत्र इंशाक चब्बेवाल भी चुनाव मैदान में हैं। इन चार सीटों में से, बरनाला को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर पहले कांग्रेस का कब्जा था।
दिलचस्प होगा मुकाबला
पंजाब उपचुनाव राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आए हैं। पंजाब की राजनीति में मुख्यतः तीन पार्टियाँ सक्रिय हैं – आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, और भारतीय जनता पार्टी। आम आदमी पार्टी, जो वर्तमान में पंजाब की सत्ताधारी पार्टी है, अपनी सत्ता बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस भी वापसी का प्रयास कर रही है। अब तक कमजोर मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी इस उपचुनाव के माध्यम से अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है। शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव लड़ने से स्पष्ट इंकार कर दिया है।

- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त