अमृतसर . पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज चुनाव प्रचार के लिए गिदड़बाहा का दौरा किया. मीडिया से बातचीत में बिट्टू ने 2027 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की. साथ ही उन्होंने धान की खरीद और भुगतान के मामले में पंजाब सरकार पर सीधा आरोप लगाया है.
रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए इसे पंजाब की सरकार चलाने में अक्षम बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब की मंडियों की हालत खराब है और किसान वहाँ परेशान हैं. अब तक 4 लाख किसानों को केवल 19,800 करोड़ रुपये का ही भुगतान हुआ है जबकि 90.7 लाख मीट्रिक टन फसल मंडियों में आ चुकी है. बिट्टू ने सवाल उठाया कि पूरे 44,000 करोड़ रुपये का भुगतान कब तक किया जाएगा?
बिट्टू ने दावा किया कि 19.5% वोट बैंक के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नींव मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि गिदड़बाहा से सरदार बेअंत सिंह का खास संबंध और स्नेह रहा है. 2027 तक भाजपा की सरकार पंजाब में बनेगी, और उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री की कुर्सी है. उन्होंने दोहरे इंजन की सरकार की बात की, जिसमें केंद्र सरकार का समर्थन भी होगा, और उन्होंने रेलवे मंत्रालय का जिक्र किया कि भाजपा इसे डबल इंजन सरकार के रूप में पेश करेगी.
बिट्टू ने कहा कि भाजपा सरकार के बाद पंजाब में किसी को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में अपराधियों का खात्मा होगा, किसानों को धरने पर नहीं बैठना पड़ेगा, और टोल प्लाजा बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी. उनके अनुसार, 2027 में भाजपा की सरकार का गठन पंजाब के लिए बेहद आवश्यक है.
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 24 July Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, धन में होगी वृद्धि …
- Bihar Morning News: बिहार विधानमंडल में चौथे दिन की होगी कार्यवाही, NSUI करेगा विधानसभा का घेराव, हम पार्टी का स्थापना दिवस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास की ओर से स्टाइलिंग वर्कशॉप का आयोजन
- Hareli Tihar 2025 : हरेली तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में होगा पारंपरिक उत्सव, कृषि यंत्र पूजन, गेड़ी नृत्य, सावन झूला होंगे आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें …