अमृतसर . पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज चुनाव प्रचार के लिए गिदड़बाहा का दौरा किया. मीडिया से बातचीत में बिट्टू ने 2027 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की. साथ ही उन्होंने धान की खरीद और भुगतान के मामले में पंजाब सरकार पर सीधा आरोप लगाया है.
रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए इसे पंजाब की सरकार चलाने में अक्षम बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब की मंडियों की हालत खराब है और किसान वहाँ परेशान हैं. अब तक 4 लाख किसानों को केवल 19,800 करोड़ रुपये का ही भुगतान हुआ है जबकि 90.7 लाख मीट्रिक टन फसल मंडियों में आ चुकी है. बिट्टू ने सवाल उठाया कि पूरे 44,000 करोड़ रुपये का भुगतान कब तक किया जाएगा?
बिट्टू ने दावा किया कि 19.5% वोट बैंक के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नींव मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि गिदड़बाहा से सरदार बेअंत सिंह का खास संबंध और स्नेह रहा है. 2027 तक भाजपा की सरकार पंजाब में बनेगी, और उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री की कुर्सी है. उन्होंने दोहरे इंजन की सरकार की बात की, जिसमें केंद्र सरकार का समर्थन भी होगा, और उन्होंने रेलवे मंत्रालय का जिक्र किया कि भाजपा इसे डबल इंजन सरकार के रूप में पेश करेगी.
बिट्टू ने कहा कि भाजपा सरकार के बाद पंजाब में किसी को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में अपराधियों का खात्मा होगा, किसानों को धरने पर नहीं बैठना पड़ेगा, और टोल प्लाजा बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी. उनके अनुसार, 2027 में भाजपा की सरकार का गठन पंजाब के लिए बेहद आवश्यक है.
- सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली युवती ने की खुदकुशी, वह हिम्मत क्यों हारी परिजन बेचैन, छानबीन में जुटी पुलिस
- SIR प्रक्रिया पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा – भाजपा को वोट देने वालों का ही रहेगा वोटर लिस्ट में नाम
- थम गए विमानों के पहिए…दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, सभी विमानों की आवाजाही रुकी
- Job News : युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, रायपुर में 12 नवंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियां इन पदों पर करेंगी भर्ती
- BJP के पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला: CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया मामला

