लुधियाना. पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज लुधियाना में की गई है जो खत्म हो गई है. इस दौरान कैबिनेट द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं जिसकी जानकारी सी.एम. मान ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके  दी है.

सी.एम. मान ने कहा कि आगे से कैबिनेट मीटिंग पंजाब में अलग-अलग जिलों में की जाएगी. सी.एम. मान ने इस मुहिम को ‘लोगों की सरकार लोगों के द्वार’ नाम दिया है.

punjab cabinet meeting Today

प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के लिए वचनबद्ध है जिसके चलते उन्होंने 1 मई को आने वाले मजदूर दिवस पर मजदूरों को तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि जब भी फसलें बेमौसमी बरसात, ओलावृष्टि के साथ खराब होती है तो किसानों के साथ-साथ खेतों में काम करने वाले दिहाड़ीदारों को भी 10 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा. आने वाले समय में बड़े स्तर पर मजदूरों की रजिस्ट्रेशन करवाई जाएगी.

इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में अन्य भी फैसले लिए गए हैं. सी.एम. मान ने कहा कि खेल विभाग में नई भर्तियां निकाली जाएंगी. ड्रग्स लेबोरेटरी में पक्के मुलाजिम रखे जाएंगे. लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में 87 भर्तियां निकाली जाएंगी. सी.एम. मान ने आगे बोलते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है. वह पंजाब पक्षीय पॉलिसी लेकर आएंगे. विकास के कामों की गाड़ी को पटरी पर लेकर आएंगे ताकि पंजाब दोबारा से रंगला पंजाब बन सके. नंबर एक राज्य बन सके.

पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए सी.एम. मान ने कहा कि उन सरकारों ने जिस तरीके से सरकार चलानी चाही उससे लोग दुखी ही हुए हैं. वोट लेने के लिए राणा गुरजीत ने कैमरे के सामने महिला को पैसे दिए जिसकी शिकायत वह चुनाव कमिश्नर को करेंगे. दूसरी ओर उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि अगर कोई आपको पैसे दे रहा है तो वह ले लेना चाहिए क्योंकि वह आपका पैसा ही आपको दे रहे हैं.

विजिलेंस के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि विजिलेंस अपना काम कर रही है. जांच के दौरान जिस किसी भी प्रॉपर्टी आमदन से ज्यादा पाई गई उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उसकी प्रापर्टी जब्त कर ली जाएगी. अगर प्रापर्टी नीलाम करने की जरूरत पड़ी तो वह भी करेंगे. प्रॉपर्टी बेचने के बाद जो पैसा मिलेगा उसे विकास के कामों में लगाया जाएगा. बता दें कि सी.एम. मान ने पहली बार चंडीगढ़ से बाहर मीटिंग की है.

punjab cabinet meeting Today