लुधियाना। पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से लोगों को ठंड का सितम बर्दाश्त करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रविवार को दिनभर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. बिजली गरजने के साथ ही हल्की बारिश के आसार बन सकते है. इसे भी पढ़ें : भाना सिद्धू को छह दिन में रिहा करने का आश्वासन, किसानों का धरना खत्म
हालांकि, सामान्य से ज्यादा बारिश होने के आसार कम है. तेज हवाओं के बाद आने वाले दिनों में मौसम साफ होगा, लेकिन सुबह व शाम में घना कोहरा छा सकता है. शनिवार को भी सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे. हल्की बारिश भी हुई. मगर इसके बाद कुछ समय के लिए निकली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाई.
इसे भी पढ़ें : जिंदगी भर नहीं भरना पड़ेगा बिजली बिल! छत पर ये डिवाइस लगाने के बाद मिलेगी मुफ्त Electricity, जानें कितना आएगा खर्च?
मगर हवा के चलने का सिलसिला भी जारी रहा. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की मौसम विशेषज्ञ डा. पीके किंगरा ने बताया कि अभी पहाड़ों पर एक वैस्टर्न डिस्टबैंस एक्टिव है. ऐसे में अभी आने वाले 24 से 48 घंटों के अंतराल मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है. शनिवार को दिन का तापमान 18.2 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया.
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक